“मस्जिदों में आकर चुन-चुनकर मारेंगे”…मुसलमानों को दी खुली धमकी…BJP MLA नितेश राणे की खुली धमकी, दर्ज हुआ मामला

महाराष्ट्र के अहमदनगर में बीजेपी विधायक नितेश राणे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राणे पर भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. बीजेपी विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 302, 153 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। नितेश राणे ने एक कार्यक्रम में मुसलमानों को खुली धमकी दी और कहा चुन-चुन कर मारेंगे. उनके खिलाफ दो FIR की गई है। एक श्रीरामपुर और दूसरा तोपखाना थाने में मामला दर्ज किया गया है।

तोफखाना पुलिस आज यानी सोमवार को नितेश राणे को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने वाली है। नितेश राणे ने एक कार्यक्रम में मुसलमानों को खुली धमकी दी और कहा कि मस्जिदों में आकर चुन-चुनकर मारेंगे। जिस जुबान से बोलेंगे उस जुबान को नहीं रखेंगे।

अहमदनगर में रामगिरी महाराज के समर्थन में मोर्चा निकाला गया। इस मोर्चे में बड़े पैमाने पर हिंदू समाज के लोक मौजूद थे। मोर्चे के बाद नितेश राणे की एक सभा हुई, जिसमें उन्होंने मुसलमानों को खुली धमकी दी। राणे ने कहा कि हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ अगर किसी ने कुछ कहा तो मस्जिदों में आकर चुन-चुनकर मारेंगे। जिस जुबान से बोलेंगे उस जुबान को नहीं रखेंगे।

चुनाव से पहले हिंसा कराना चाहती है BJP- AIMIM

AIMIM नेता वारिश पठान ने नितेश राणे का वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव से पहले सांप्रदायिक हिंसा कराना चाहती है. नीतेश राणे का भाषण भड़काऊ है और नितेश पर FIR हो और कानूनी कार्रवाई की जाए

महंत रामगिरी महाराज ने मुस्लिम समाज के पैगंबर पर टिप्पणी की थी। इसके बाद राज्य के अलग-अलग जिले में महाराज के खिलाफ मोर्चे निकाले गए थे, जिसके बाद अब अहमदनगर में सकल हिंदू समाज की ओर से रामगिरी महाराज के समर्थन में बीजेपी नेता नितेश राणे के नेतृत्व में मोर्चा निकाला गया था, जिसमें उन्होंने भड़काऊ बयान दिया। AIMIM नेता वारिश पठान ने नितेश राणे का वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव से पहले सांप्रदायिक हिंसा कराना चाहती है।

 

One thought on ““मस्जिदों में आकर चुन-चुनकर मारेंगे”…मुसलमानों को दी खुली धमकी…BJP MLA नितेश राणे की खुली धमकी, दर्ज हुआ मामला

  1. 🚨 नफरत की राजनीति का नंगा नाच! महाराष्ट्र के अहमदनगर में BJP विधायक नितेश राणे ने खुलेआम मुसलमानों को दी धमकी – “मस्जिदों में घुसकर चुन-चुन कर मारेंगे”। 🔥 AIMIM नेता वारिस पठान का आरोप – BJP चुनाव से पहले सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश रच रही है। 🤔 क्या ये सियासत का नया चेहरा है? #HateSpeech #CommunalPolitics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *