BIG News Development : संभल जामा मस्जिद कमेटी सर्वे के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची, कल होगी सुनवाई

उत्तर प्रदेश के संभल के जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति ने मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए स्थानीय अदालत के 19 नवंबर के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ शुक्रवार को संभल जामा मस्जिद की याचिका पर सुनवाई करेगी।

Sambhal Mosque Dispute Case: संभल की जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर छिड़े घमासान के बीच बड़ी जानकारी सामने आई है। अब ये विवाद देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच गया है। शुक्रवार को जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट भी अदालत में पेश की जानी है। इसे लेकर मुस्लिम और हिंदू पक्ष के वकीलों ने तैयारी पूरी कर ली है।

मस्जिद कमेटी ने याचिका दाखिल की है। जिसके जरिए ⁠निचली अदालत के सर्वे के आदेश को चुनौती दी गई है। इस याचिका के तहत ⁠निचली अदालत के फैसले पर तुंरत रोक लगाने की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि ये असाधारण मामला है इसलिए अदालत द्वारा असाधारण कदम उठाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!