
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के किनारे क्रश बैरियर और पैराफिट लगाए जाएंगे। प्रदेश में हुए तीन बड़े सड़क हादसों के बाद ये निर्णय लिया गया।लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने ये बात कही हैं। उन्होंने कहा कि जहां सड़कों पर पैराफिट नहीं है इन सभी मामलों का संज्ञान लिया गया है।
वीडियो देखे
उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर उन्हें खुद यह देखा है कि जहां पैराफिट लगाए गए हैं उन्हें सड़क के अंदरूनी हिस्से पर लगाया गया है। जिससे सड़क काफी सकरी हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विभागीय अधिकारियों को प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए जाएंगे।

दरअसल, 3 महीने के भीतर तीन बड़े बस हादसों में 46 लोगों की मौत हो गई।अल्मोड़ा,नैनीताल और पौड़ी में हुए बस हादसों ने पीडब्ल्यूडी विभाग की भी पोल खोल दी। जहां भी यह बस हादसे हुए वहां सड़क किनारे क्रश बैरियर नहीं थे।
इन सभी बस हादसों में सड़क सुरक्षा मानकों में घोर लापरवाही सामने आई। जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे। कई बार इन सड़कों पर क्रश बैरियर लगाने की स्थानीय लोगों ने भी मांग उठाई। बावजूद इसके विभाग द्वारा क्रश बैरियर नहीं लगाए गए जो हादसों का बड़ा कारण बने।
हादसों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सड़क किनारे क्रश बैरियर और पैराफिट लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अभी भी कई स्थानों पर सड़क सुरक्षा के काम नहीं हो पाए।