“हल्दी लगे न फिटकरी, रंग चोखा ही चोखा”
पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक में जुलेडी ग्राम समूह पेयजल योजना को अधिकारियों ने नदी के बीच में बना दिया, इस पंपिंग योजना से दर्जन भर गांवों को पीने का पानी मुहैया कराया जाना था, पानी तो नहीं मिला लेकिन खर्च हुए 13 करोड़ बरसात में नदी बहा ले गई।
“हल्दी लगे न फिटकरी, रंग चोखा ही चोखा”
पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक में जुलेडी ग्राम समूह पेयजल योजना को अधिकारियों ने नदी के बीच में बना दिया, इस पंपिंग योजना से दर्जन भर गांवों को पीने का पानी मुहैया कराया जाना था, पानी तो नहीं मिला लेकिन खर्च हुए 13 करोड़ बरसात में नदी बहा ले गई।… pic.twitter.com/X1iMoqT4lv— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) November 26, 2024
20 मीटर का पुल भी बह गया, जांच रिपोर्ट भी आ गई, विभागीय अधिकारी दोषी हैं लेकिन दंड किसी को नहीं। बहाना भी खूबसूरत है, बरसात ने नुकसान कर दिया। आख़िर जनता के टैक्स के पैसे से मिले ये करोड़ो ₹ बर्बाद होने का ज़िम्मेदार कौन है ?