Uttar Pradesh News : हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को एक ऑटो और डीसीएम ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 6 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ऑटो और डीसीएम दोनों को भी जब्त कर लिया है। पीएम मोदी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

मामला बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे का है। बताया जा रहा है कि बिलग्राम थाना क्षेत्र के रोशनपुर क्षेत्र में एक ऑटो और डीसीएम के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें छह महिलाओं, तीन बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि बुधवार सुबह 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना बिलग्राम में एक हादसा हुआ, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस हादसे में छह महिलाओं समेत 10 लोगों की जान गई है, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। चार लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा और उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *