IRMS सतीश कुमार रेलवे बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किये गये , कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गये
नई दिल्लीः रेलवे बोर्ड में सदस्य (ट्रेक्शन रोलिंग स्टॉक) सतीश कुमार को बोर्ड का नया अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। सरकार के नियुक्ति संबंधी आदेश के अनुसार भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के अधिकारी सतीश कुमार जया वर्मा सिन्हा का स्थान लेंगे जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगी। सतीश कुमार एक सितंबर को कार्यभार संभालेंगे। सूत्रों के अनुसार सतीश कुमार रेलवे बोर्ड के ऐसे पहले अध्यक्ष एवं सीईओ होंगे जो अनुसूचित जाति वर्ग के हैं।
सतीश कुमार ने 05 जनवरी, 2024 को रेल मंत्रालय में रेलवे बोर्ड में सदस्य (ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक) का कार्यभार संभाला था। भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा के 1986 बैच के अधिकारी कुमार मार्च, 1988 में भारतीय रेलवे की सेवा में औपचारिक रूप से शामिल हुए और उनके पास 34 वर्षों का समृद्ध अनुभव है। इससे पहले वह उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में महाप्रबंधक के रूप में काम कर चुके हैं।
UP में 8 रेलवे स्टेशनों के बदले नाम, अब ‘गुरु गोरखनाथ धाम’ के नाम से जाना जाएगा अमेठी का जायस
उत्तर प्रदेश के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. उत्तर रेलवे की तरफ से इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ये सभी रेलवे स्टेशन अमेठी जिले के अंतर्गत आते हैं. जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम रखा गया है.
अमेठी के जिन आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनमें फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम रखा गया है. वहीं कासिमपुर हॉल्ट का नाम अब जायस सिटी होगा. जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम होगा.
बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस होगा. मिसरौली का नाम मां कालिकन धाम होगा. निहालगढ़ का नाम महाराजा बिजली पासी होगा. वारिसगंज का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान होगा और अकबरगंज का नाम मां अहोरवा भवानी धाम होगा.
नए नाम का अल्फा कोड
- जायस सिटी का अल्फा कोड- JAIC
- गुरु गोरखनाथ धाम का अल्फा कोड- GUGD
- स्वामी परमहंस का अल्फा कोड- SWPS
- मां कालिकन धाम का अल्फा कोड- MKDM
- महाराजा बिजली पासी का अल्फा कोड- MBLP
- मां अहोरवा भवानी धाम का अल्फा कोड- MABM
- अमर शहीद भाले सुल्तान का अल्फा कोड- ASBS
- तपेश्वरनाथ धाम का अल्फा कोड- THWM