सीएम धामी ने किया रक्षाबंधन और जन मिलन कार्यक्रम में वर्चुअली प्रतिभाग, कहा- चारधाम मंदिरों के नामों का नहीं होगा दुरुपयोग

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज रुदप्रयाग और चमोली दौरा होना था. लेकिन रुद्रप्रयाग में खराब मौसम के कारण सीएम धामी का दौरा टल गया. इसके बाद सीएम धामी देहरादून स्थित सीएम कार्यालय से वर्चुअली कार्यक्रमों से जुड़े. सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में रक्षाबंधन और जन मिलन कार्यक्रम में वर्चुअली प्रतिभाग किया.

मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में विभिन्न विकास योजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम धामी ने वर्चुअली रुद्रप्रयाग की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, पिछले दिनों केदारघाटी में आई आपदा में काफी नुकसान हुआ है. सरकार लगातार केदारघाटी को जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास कर रही है. सरकार का प्रयास है कि यात्रा फिर से अच्छी तरीके से चले. यात्रा में अब ज्यादा व्यवधान न हो, इसलिए सितबंर माह से चलने वाली दूसरे चरण की यात्रा में सरकार ने पहले जैसी ही व्यवस्था की है.

यानी जो तीर्थ यात्री उत्तराखंड में चारधाम दर्शनों को लिए आएंगे, वो बिना रजिस्ट्रेशन के भी आएंगे तो उन्हें ऑन स्पॉट ही रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही संख्या की कोई बाध्यता नहीं होगी. इसलिए हरिद्वार, ऋषिकेश और सभी चारधाम स्थानों के मुख्य पड़ावों पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा बैरिकेडिंग और चेकिंग को भी कम किया गया ताकी यात्रा का सरलीकरण हो. इसके लिए पुलिस विभाग को भी आदेश कर दिए गए हैं.

 इस दौरान सीएम धामी ने कहा, ‘केदारनाथ धाम के नाम का कोई दुरुपयोग नहीं कर सकेगा. कैबिनेट में प्रस्ताव लाया गया है और सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि कोई भी केदारनाथ धाम या किसी अन्य धाम के नाम का दुरुपयोग नहीं करेगा. जो मंदिर बन रहा था, उससे कहा गया है कि इस (केदारनाथ धाम) नाम का इस्तेमाल न किया जाए और किसी अन्य नाम पर मंदिर का निर्माण किया जाए’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *