उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले प्रेसवार्ता कर वह भावुक हो गए। इससे पूर्व उन्होंने अपने राज्य आंदोलन में संघर्ष और योगदान को बताया।
कहां से शुरू हुआ विवाद
बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान, कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री अग्रवाल ने कहा था कि उन्होंने राज्य के दर्जे की लड़ाई यह दिन देखने के लिए नहीं लड़ी थी, जब ‘पहाड़ी’ और ‘देसी’ के बीच विभाजन किया जा रहा है। इस दौरान उनके मुंह से एक अपशब्द भी निकल गया था, जिससे प्रदेश में सियासी पारा गर्म हो गया।
लगातार बढ़ रहा था विरोध
प्रदेश में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ आए दिन लोगों का विरोध और प्रदर्शन भी बढ़ रहा था। राज्य भर में महिला और पुरुष सभी का मंत्री अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था और उनके इस्तीफे की मांग लगातार कुछ संगठन और प्रदेशवासी भी कर रहे हैं।