उत्तराखण्ड की एसटीएफ टीम ने उत्तर प्रदेश से 2 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी कि जनपद अल्मोड़ा निवासी पीड़ित की अगस्त 2024 में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित को वाट्सएप पर अज्ञात नंबर से कॉल/मैसेज के माध्यम से HDFC सिक्योरिटीज का प्रतिनिधि बनकर HDFC VIP एप्लिकेशन डाउनलोड करने और निवेश करने के लिए कहा गया था। इस प्रक्रिया में लगभग 1 करोड़ 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।
साइबर अपराधियों ने नए आईपीओ में अधिक मुनाफे का लालच देकर पीड़ित को निवेश के लिए प्रेरित किया। कुछ ही दिनों में उनके डैशबोर्ड पर लगभग 8 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदर्शित की गई। इस गंभीर मामले की विवेचना की जिम्मेदारी साइबर क्राइम कुमाऊँ परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार को सौंपी गई। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और व्हाट्सएप की जानकारी एकत्रित की गई।
जांच में पाया गया कि आरोपी धनराशि को विभिन्न बैंक खातों में स्थानांतरित कर चुके थे। इसके बाद, एसटीएफ ने कानपुर, उत्तर प्रदेश से अभियुक्त अभिनव राज सिंह सेंगर (24 वर्ष) और मुकेश यादव (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, आधार कार्ड, और पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।
आरोपियों ने पीड़ितों को व्हाट्सएप कॉल/मैसेज के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश और नए आईपीओ में मुनाफा कमाने का झांसा देकर HDFC VIP एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया और इस फर्जी एप्लिकेशन के माध्यम से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की।
पूछताछ में अभियुक्तों ने साइबर अपराध के लिए अपनी फर्म के बैंक खातों का उपयोग करने और धनराशि को विभिन्न खातों में स्थानांतरित करने की बात स्वीकार की। देशभर में विभिन्न राज्यों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर अन्य राज्यों की पुलिस के साथ भी संपर्क किया जा रहा है।
गिरफ्तारी में एसटीएफ के अधिकारियों, दिनेश कुमार पंत, सत्येंद्र गंगोला, और मोहम्मद उस्मान का सराहनीय योगदान रहा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन आरोपियों के खातों के खिलाफ देशभर के विभिन्न राज्यों में कुल 34 शिकायतें दर्ज हैं।
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम व पता- 1- अभिनव राज सिंह सेंगर पुत्र रामनरेश सिंह सैंगर निवासी-म0न0356 श्रीनगर पहाडपुर चौधकपुर गल्ला मण्डी कानपुर नगर पिन कोड 208021 उम्र-24 वर्ष 2-मुकेश यादव पुत्र अमर सिंह यादव निवासी-अपार्टमेण्ट नम्बर 360 बाबा नगर नौबस्ता थाना हनुमन्त नगर कमिश्नरेट कानपुर नगर उम्र 26 वर्ष ।
11 से अधिक राज्यों में 34 शिकायतें: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने साइबर अपराध के लिए अपनी फर्म के बैंक खाते का प्रयोग साइबर अपराध में ठगी गई धनराशि को जमा करने और अन्य खातों में ट्रांसफर किया किया है. बैंक खाते के स्टेटमेंट में करोड़ों रुपए का लेनदेन किया जाना पाया गया है. जांच में पता चला कि इन बैंक खातों के खिलाफ देश के कई राज्यों से साइबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों द्वारा प्रयोग किए गए फर्म के खाते के खिलाफ देशभर के अलग-अलग राज्यों दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल राज्यों में कुल 34 शिकायतें दर्ज हैं.