Breaking देहरादून – ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव , देहरादून-हरिद्वार समेत कई जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी लिस्ट

  • 38 IAS, 4 PCS और एक IFS की जिम्मेदारी में बदलाव , उत्तराखंड में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।
  • सोनिका के स्थान पर सविन बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है। धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया है।
  • गढ़वाल से कुमाऊं तक बदले गए कई जिलों के डीएम देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, हरिद्वार के डीएम सविन बंसल बनाए गए देहरादून के डीएम
    संदीप तिवारी को चमोली, आशीष भटगाई को डीएम बागेश्वर का चार्ज
Screenshot
Screenshot
Screenshot
Screenshot

कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार, विनोद गिरी पिथौरागढ़ के डीएम का चार्ज
आलोक कुमार पांडेय बनाए गए अल्मोड़ा के नए डीएम

दीपक रावत को कुमाऊं कमिश्नर के साथ सचिव मुख्यमंत्री का भी चार्ज

रविनाथ रमन बनाए गए सचिव उच्च शिक्षा, आयुष
पंकज पांडे को सचिव श्रम की भी जिम्मेदारी
हरीश चंद्र सेमवाल फिर बनाए गए आबकारी आयुक्त

विनीत तोमर होंगे KMVN के नए MD

IFS पराग मधुकर धकाते से हटाया गया विशेष सचिव सीएम का चार्ज ।

 

Screenshot
Screenshot
Screenshot
Screenshot

कुल 32 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।

झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का जिम्मा दिया है।

अभिषेक रोहिल्ला को अपर सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है। सूचना महानिदेशक को हल्का करते हुए उनसे विद्यालय शिक्षा के महानिदेशक की जिम्मेदारी वापस ली गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *