गुरु नानक कॉलेज, देहरादून में तीन दिवसीय टेक्नो जश्न महोत्सव , खेल स्पर्धाओं में दिखा जोश और जुनून

देहरादून, गुरु नानक कॉलेज, देहरादून में बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय महोत्सव टेक्नो जश्न का शुभारंभ बड़े ही जोश और उल्लास के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के सीईओ भूपिंदर सिंह अरोड़ा और सीओओ विनीत अरोड़ा ने उपस्थित विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों और स्टाफ के बीच महोत्सव की औपचारिक शुरुआत की। पहले दिन खेल स्पर्धाओं का आयोजन हुआ, जिसमें आत्मनिर्भर भारत 2040 मैराथन रेस की शुरुआत से प्रतियोगिताएं शुरू हुईं जिसमें संस्था के चेयरमैन एवम अध्यापक कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया।जिसमें फार्मेसी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रबंधन टीम द्वितीय, नर्सिंग टीम तृतीय तथा पैरामेडिकल टीम चतुर्थ स्थान पर रही। इंडोर गेम्स की बात करें तो कैरम में बीबीए टीम प्रथम, बीएमआरआईटी द्वितीय और बी फार्मा टीम तृतीय स्थान पर रही। शतरंज में भी बीबीए टीम ने प्रथम और द्वितीय दोनों स्थानों पर कब्जा जमाया। फुटसाल के फाइनल में प्रबंधन टीम ने पैरामेडिकल टीम को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। भाला फेंक प्रतियोगिता में डी फार्मा के मि. बिट्टू प्रथम, ओटीटी के भूपेंद्र द्वितीय और बीएमआरआईटी के नयाब तृतीय स्थान पर रहे। बास्केटबॉल के फाइनल में बीएफआईटी 2.0 टीम ने फार्मेसी टीम को हराकर खिताब जीता, वहीं क्रिकेट के रोमांचक फाइनल में सीबीसी टीम ने फार्मेसी टीम को हराया। पूरे दिन कॉलेज परिसर उत्साह, तालियों और प्रतिस्पर्धा की भावना से गूंजता रहा। प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों को उनकी भागीदारी और खेल भावना के लिए बधाई दी और आने वाले दो दिनों के सांस्कृतिक एवं तकनीकी आयोजनों के लिए शुभकामनाएँ दीं। टेक्नो जश्न प्रतिभा, जोश और युवा ऊर्जा का उत्सव बना रहेगा। इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ ललित चौधरी, डॉ भूपेंद्र भारती, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ निधि, डॉ अस्लम डॉ लोलिता डॉ बलजीत डॉ गिरी राज ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *