देहरादून। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई विभागों के सचिवों के साथ बैठक की। बैठक में सभी विभागों के सचिवों ने राज्य सरकार की योजनाओं को नीति आयोग के सामने रखा। इस दौरान बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने सीएम धामी के कई कामों की तारीफ भी की।
बैठक में सीएम धामी ने नीति आयोग के अधिकारियों को बताया कि कैसे उत्तराखंड सरकार सीमित संसाधनों में राज्य का विकास करने की पूरी कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय योजनाओं के मानकों में फ्लोटिंग आबादी को शामिल करने की भी वकालत की। हरिद्वार का दौरा कर लौटी नीति आयोग की टीम ने राज्य सरकार की जमकर तारीफ की।
उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा कि नीति आयोग की जिम्मेदारी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात करना है और वहां की योजनाओं व समस्याओं की जानकारी लेना है।
जिस तरह उत्तराखंड ने देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ते हुए सतत विकास में पहला स्थान प्राप्त किया है, उसके लिए वह मुख्यमंत्री को बधाई देते हैं।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग भारत सरकार की ऐसी संवैधानिक संस्था है, जो देश के सभी राज्यों के विकास के लिए योजनाएं चलाती है और नीति आयोग के जरूरी निर्देशों के अनुरूप राज्य सरकार प्रदेश में बेहतर काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक के दौरान उन्होंने नीति आयोग के सामने इस बात को रखा था कि हिमालयी राज्य होने के नाते उत्तराखंड को विशेष योजना का पैकेज भी दिया जाए, जिससे राज्य में विकास तेजी से हो सके।