प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ की द्विपक्षीय बैठक ,कहा-बहुत अच्छी रही बैठक

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने न्यूयॉर्क के लोट्टे पैलेस होटल पहुंचने के बाद PM मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इसके बाद उनका पहला बयान सामने आया है। केपी ओली ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हो रही द्विपक्षीय वार्ता में विभिन्न क्षेत्रीय, आपसी सहयोग समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है। नेपाल के दोबारा पीएम बनने के बाद केपी शर्मा ओली की भारत के प्रधानमंत्री के साथ यह पहली बैठक है।

भारत-नेपाल साझेदारी के सभी क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए आपसी हित के मामलों पर की चर्चा 

केवल इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के अपने समकक्ष केपी शर्मा ओली के साथ भी बातचीत की। दोनों नेताओं ने सदियों पुरानी, बहुआयामी और विस्तारित भारत-नेपाल साझेदारी के सभी क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए आपसी हित के मामलों पर चर्चा की।

बीती 15 जुलाई को केपी शर्मा ओली नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे। ओली के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से उनकी यह पहली मुलाकात है। इस मुलाकात के दौरान भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री सहित विदेश मंत्रालय के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इस मुलाकात पर नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से नेपाल भ्रमण पर आने का आग्रह किया। इसे पीएम मोदी ने स्वीकार करते हुए जल्द ही नेपाल भ्रमण पर आने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!