पेरिस पैरालंपिक 2024 का समापन हो गया है। भारत ने खेलों के इस महाकुंभ में इस बार ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। भारत ने इस बार 29 पदक अपने नाम करते हुए इन खेलों में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारत ने इस बार 7 स्वर्ण, 9 रजत एवं 13 कांस्य पदक जीते। भारत इस बार पदक तालिका में 18वें स्थान पर रहा है। इससे पहले 2020 के टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 पदक जीतते हुए पदक तालिका में 24वां स्थान हासिल किया था।
एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा, बैडमिंटन में अबतक के सबसे ज्यादा
भारत ने इस बार के अपने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एथलेटिक्स में किया है। भारत ने इस बार एथलेटिक्स में 17 पदक अपने नाम किए है जिनमें 4 स्वर्ण, 6 रजत एवं 7 कांस्य पदक शामिल है। बैडमिंटन में भारत ने इस बार अब तक के सबसे ज्यादा पदक जीते है। बैडमिंटन में भारत ने इस बार 1 स्वर्ण, 2 रजत एवं 2 कांस्य पदक जीतते हुए कुल 5 पदक जीते जो 2020 पैरालंपिक के 4 पदक से 1 ज्यादा है।
𝐏𝐫𝐨𝐮𝐝 𝐢𝐧 𝐏𝐚𝐫𝐢𝐬 🤩🫡
India’s para athletes achieve their best-ever performance with a stunning 2⃣9⃣ medals🥳👏
7⃣🥇
9⃣🥈
1⃣3⃣🥉 and #TeamIndia is in 🔝2⃣0⃣☑️ for the very 1⃣st time.Let’s #Cheer4Bharat🇮🇳 with all our might and support our heroes💪 pic.twitter.com/7ijk41zJGf
— SAI Media (@Media_SAI) September 8, 2024
पैरालंपिक में कुल पदकों का लगभग 50 प्रतिशत 2024 से
भारत का पैरालंपिक 2024 का सफर ऐतिहासिक तो रहा ही, साथ ही साथ कई रिकॉर्ड बनाने वाला भी साबित हुआ। अब तक के पैरालंपिक में भारत द्वारा जीते कुल पदकों का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 से अपने नाम किया। 2024 के इस पैरालंपिक से पहले भारत ने अब तक हुए सभी पैरालंपिक खेलों में कुल मिलाकर 31 पदक अपने नाम किए थे। इस बार के खेलों में 29 पदक जीतते हुए भारत ने कुल पदकों का आंकड़ा 60 तक पहुंचा दिया। इस तरह पैरालंपिक के कुल 60 पदकों में से भारत ने 29 पदक यानी लगभग 50 प्रतिशत तो 2024 में ही जीते है।
2020 और 2024 का जोड़, 80 प्रतिशत का निकलता है योग
भारत के लिए 2024 एवं 2020 पैरालंपिक, दोनों ही ऐतिहासिक रहे है। दोनों बार में मिलाकर भारत ने पैरालंपिक में कुल 48 पदक अपने नाम किए है। 2020 में 19 पदक एवं 2024 में 29 पदक यानी कुल 48 पदक। अब तक भारत द्वारा पैरालंपिक में जीते कुल 60 पदकों में से 80 प्रतिशत पदक तो भारत ने 2020 एवं 2024 में ही जीते है।
अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल
भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए अब तक का सबसे बड़ा खिलाड़ियों का दल भेजा था। भारतीय दल में इस बार 84 खिलाड़ी शामिल थे। भारतीय दल ने इस बार 12 खेलों में भाग लिया। 2020 पैरालंपिक में भारतीय दल की संख्या 54 थी।
भारतीय पदकवीर
स्वर्ण पदक
महिलाओं की आर2 10 मीटर एयर राइफल एसएच 1 में अवनि लेखरा
बैडमिंटन में पुरुष एकल एसएल 3 में नितेश कुमार
पुरुष भाला फेंक के एफ 64 वर्ग में सुमित अंतिल
पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व तीरंदाजी में हरविंदर सिंह
पुरुष क्लब थ्रो 51 में धरमबीर नैन
टी64 ऊंची कूद में प्रवीण कुमार
पुरुष भाला फेंक के एफ 41 वर्ग में नवदीप सिंह
रजत पदक
पुरुषों की पी 1 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1 में मनीष नरवाल
पुरुष ऊंची कूद टी 47 में निषाद कुमार
पुरुष डिस्कस थ्रो एफ 56 में योगेश कथुनिया
महिला एकल एसयू 5 बैडमिंटन में तुलसीमथी मुरुगेसन
पुरुष एकल एसएल 4 बैडमिंटन में सुहास यतिराज
पुरुष भाला फेंक एफ 46 में अजीत सिंह
पुरुष ऊंची कूद टी 63 में शरद कुमार
पुरुष शॉट पुट एफ 46 में सचिन खिलाड़ी
पुरुष क्लब थ्रो 51 में प्रणव सूरमा
कांस्य पदक
महिलाओं की आर2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच 1 में मोना अग्रवाल
महिला 100 मीटर टी 35 में प्रीति पाल
महिला 200 मीटर टी 35 में प्रीति पाल
महिलाओं की पी 2 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1 में रुबीना फ्रांसिस
महिला एकल एसयू 5 बैडमिंटन में मनीषा रामदास
मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी में राकेश कुमार/शीतल देवी
महिला 400 मीटर टी 20 में दीप्ति जीवनजी
पुरुष भाला फेंक एफ 46 में सुंदर सिंह गुर्जर
पुरुष शॉट पुट एफ 57 में होकाटो सेमा
महिला 200 मीटर टी 12 में सिमरन
पुरुष 60 किग्रा जूडो में कपिल परमार
महिला एकल एसएच 6 बैडमिंटन में नित्या सिवान
पुरुष ऊंची कूद टी 63 में मरियप्पन थंगावेलु
by-कनिष्क मिश्रा
source – DD News