विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर बृहस्पतिवार को ‘देश नहीं बिकने देंगे’ लिखे बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कुछ अन्य दलों के सांसद संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने ‘वी वांट जेपीसी’ के नारे लगाए।
Delhi – विपक्षी सांसदों ने अडानी मामले पर ‘देश नहीं बिकने देंगे’ के बैनर के साथ किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी। pic.twitter.com/e5PsRnFV50
— Satya Voice | सत्य वाइस (@SatyaVoice) December 12, 2024
उन्होंने मकर द्वार से संसद भवन में प्रवेश करने वाले बीजेपी और सहयोगी दलों के सांसदों को तिरंगा और गुलाब का फूल भेंट किया और कहा कि ‘देश मत बिकने दें।’’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
विपक्षी सांसद प्रतिदिन अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को संसद में प्रदर्शन करते हुए सत्तापक्ष के सदस्यों को तिरंगा और गुलाब का फूल भेंट किया था।