Uttar Pradesh में पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों का माप, महिला आयोग का प्रस्ताव

  •  जिम और योगा सेंटर में महिलाओं के लिए पुरुष ट्रेनर अनिवार्य

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा और निजता को ध्यान में रखते हुए एक प्रस्ताव दिया है। इसके मुताबिक, पुरुषों (मेल टेलर) को महिलाओं के कपड़े नहीं सिलने चाहिए। इसके अलावा, महिलाओं के सैलून और ब्यूटी पार्लरों में भी पुरुष कर्मचारियों के प्रवेश पर रोक लगाने का प्रस्ताव है।

इस प्रस्ताव को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने रखा जिसका बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने समर्थन किया। इसके अलावा महिलाओं के तमाम जिम और योग केन्द्रों में महिला प्रशिक्षकों की तैनाती भी अनिवार्य होगी।

यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि चाहे महिला सुरक्षा की दृष्टि से हो या फिर महिलाओं के रोजगार की दृष्टि से। जो महिलाएं जिम जाती हैं…मेरी बस इतनी सी विनती है कि आप (जिम मालिक) ट्रेनर तो रखें, लेकिन एक महिला ट्रेनर भी होनी चाहिए। पहले जब ब्यूटी पार्लर होते थे, तो आमतौर पर 90% काम लड़कियां ही करती थीं, लेकिन अब नया जमाना आ गया है और वहां लड़कियां कम और लड़के ज्यादा दिखते हैं।

उन्होंने कहा कि आजकल ब्राइडल का नया मेकअप लड़के कर रहे हैं…मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आपको पार्लर में भी लड़के रखने चाहिए, जो चाहे लड़कों से करवा सकती है। लेकिन, उन्हें लिखकर देना होगा कि मैं अपनी मर्जी से ये कर रही हूं। दूसरी बात, ये कर्मचारी जहां भी हों, उनका पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए।90 प्रतिशत दर्जी पुरुष होते हैं और वो वहीं नाप लेते हैं।

मेरी बस इतनी सी विनती है कि आप जेंट्स टेलर रखें लेकिन नाप के लिए महिला ही रखें। क्योंकि, आपको पता है कि जब कपड़े सिले जाते हैं तो कपड़ों की सिलाई कैसे होती है। माप लिया जाता है…”

रिपोर्ट में आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत के हवाले से कहा गया है, “चर्चा की शुरुआत है। इन प्रस्तावों की व्यवहार्यता पर अभी फैसला लिया जाना बाकी है।स्वीकृति मिलने के बाद, इन प्रस्तावों को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए नीति का मसौदा तैयार करने के लिए सरकार को सौंपा जाएगा.”

महिला सुरक्षा को लेकर प्रस्ताव में और क्या-क्या?

  • प्रस्ताव के मुताबिक, जिम और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर होनी चाहिए और उनका सत्यापन भी जरूरी है। सेंटर में आने वाले लोगों की पहचान पत्र की प्रति सुरक्षित रखी जाए।
  • जिम और योगा सेंटर में डीवीआर के साथ CCTV एक्टिव रहना चाहिए। स्कूल की बस में महिला शिक्षक या महिला सुरक्षाकर्मी का होना जरूरी है।
  • महिलाओं से जुड़े वस्त्र की दुकानों पर महिला कर्मचारी होनी चाहिए और कोचिंग सेंटर, बुटीक सेंटर में CCTV और शौचालय की व्यवस्था हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!