देहरादून रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात हिंदू-मुस्लिम संगठनों के आमने-सामने होने के बाद एक बार फिर तनावपूर्ण माहौल बन गया है। मामला संवेदनशील होने पर पुलिस ने हिंदू संगठन के नेता विकास वर्मा को हिरासत में ले लिया। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
पलटन बाजार में दुकानदारों ने दुकान बंद कर खूब प्रदर्शन किया। वहीं हिन्दू संगठन ने घण्टाघर पर जाम लगा दिया है। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हैं। माहौल खराब होते देख भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
बदायूं निवासी समुदाय विशेष की एक किशोरी देहरादून में अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थी। शाम के समय किशोरी ने प्रेमी को रेलवे स्टेशन पर बुलाया तो इसकी भनक दोनों समुदाय के लोगों को लग गई। पहले स्टेशन पर एक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए। इसके बाद युवक रेलवे स्टेशन पर किशोरी से मिलने पहुंचा तो दूसरे समुदाय के लोग भी एकत्र होना शुरू गए।
🚨आज रेलवे स्टेशन देहरादून में गैर प्रांत की नाबालिग बालिका के प्रकरण में विभिन्न समुदाय द्वारा कानून एव शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की गई।
👉🏻उक्त प्रकरण में कोतवाली नगर देहरादून में संगीन धाराओं के साथ 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ! pic.twitter.com/bVBWJax89J
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 26, 2024
दोनों पक्षों के बीच में तनातनी होने लगी। इसी दौरान एक पक्ष के कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे रेलवे रेलवे स्टेशन के बाहर अफरा-तफरी मच गई। उपद्रवियों ने पुलिस के सामने भी जमकर पथराव किया और पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे खुद को बचाया। पथराव में एक युवक घायल हो गया और कई वाहन टूट गए।
उपद्रवियों ने 10 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ भी की। करीब दो घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने लाठी फटकारी, तब जाकर स्थिति काबू में आई। किशोरी मुस्लिम समुदाय से है, जबकि युवक हिंदू है और सेलाकुई में नौकरी करता है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, इस बीच पक्षों में खूब तनातनी चलती रही. पुलिस बल ने लाठियां फटकारकर दोनों समुदाय के लोगों को तितर-बितर किया। देर रात एसएसपी अजय कुमार ने भी स्टेशन पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।