हल्द्वानी– एक टीचर को फेसबुक पर पोस्ट करना भारी पड़ गया। टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक गेस्ट टीचर के समायोजन को लेकर टीचर ने सोशल मीडिया फेसबुक में पोस्ट की थी जिसके बाद राजकीय शिक्षक संघ, कुमाऊं के मंडलीय उपाध्यक्ष महेंद्र पटवाल को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल ने सस्पेंड कर दिया है। अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना ने टीचर के निलंबन आदेश की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले में स्याल्दे विकासखंड क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज, नैल में सहायक अध्यापक एलटी (गणित) महेंद्र पटवाल वर्तमान में राजकीय शिक्षक संघ, कुमाऊं मंडल कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष हैं।
पटवाल के मुताबिक, बीती 23 सितंबर को उन्होंने एक गेस्ट टीचर के देहरादून में समायोजन को लेकर फेसबुक में एक पोस्ट डाली थी। इस पर विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने लिखित स्पष्टीकरण विभाग को दे दिया। लेकिन 27 सितंबर को उसके विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास उसके सस्पेंड का आदेश पत्र भेजा गया।
पटवाल ने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है, यह सस्पेंड का आदेश अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल ने जारी किया है। इधर, राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व संगठन मंत्री कुमाऊं पुष्पेश सांगा ने कहा कि यह कार्रवाई दुर्भावना से ग्रसित है। सांगा ने कहा कि गेस्ट टीचर के दबाव में विभाग ने यह आदेश जा किया है।
बंसी तो खूब बजी, अब झरना भी बह निकला’
इस मामले में बीती 23 सितंबर को निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल को एक पत्र जारी किया था। इसमें ‘बंसी तो खूब बजी, अब झरना भी बह निकला, अंधेर नगरी चौपट राजा वाली फेसबुक पोस्ट की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।