मथुरा के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की देश और दुनियाभर में कितनी ख्याति है ये बात किसी से छुपी नहीं है. दुनियाभर में उनके लाखों-करोड़ों भक्त हैं जो उन्हें नियमित रूप से सुनते हैं. लेकिन आधुनिक तकनीक ने प्रेमांनद महाराज को परेशान कर दिया है. जिसकी जानकारी खुद उनके आश्रम की ओर से दी गई है. प्रेमानंद महाराज ने अपने भक्तों के लिए एक खास संदेश भिजवाया है और उन्हें सावधान रहने को कहा है.
View this post on Instagram
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के आज लाखों की संख्या भक्त हैं। कई बड़े सेलिब्रिटी उनके यहां आकर माथा टेकते हैं। प्रेमानंद महाराज भक्तों की समस्याओं से जुड़े हर प्रश्न का जवाब देते हैं। उनसे मिलने के लिए किलोमीटर लंबी लाइन लगती है। ऐसे में कई भक्त उनको सोशल मीडिया के जरिए सुनकर मन को शांत करते हैं।
प्रेमानंद महाराज ने सोशल मीडिया से जुड़े भक्तों के लिए एक खास संदेश भिजवाया है। दरअसल, प्रेमानंद महाराज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का शिकार हो गये हैं। ऐसे में श्री हित राधा केली कुंज परिकर ने लोगों से निवेदन किया है कि वह ऐसे अराजक तत्वों से सावधान रहें।
कृपया आप सभी सतर्क और सावधान रहें व ऐसी किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी में न फँसें ।
निवेदकः- श्री हित राधा केली कुंज परिकर pic.twitter.com/esBmetIZnl
— Bhajan Marg Official (@RadhaKeliKunj) September 7, 2024
संत प्रेमानंद महाराज ने भक्तों से की अपील
इस सूचना में कहा गया कि कुछ अराजक तत्व उनकी आवाज की नकल कर अपने उत्पाद का प्रचार प्रसार वीडियो या विज्ञापन के माध्यम से कर रहे हैं. जिससे लोग भ्रमित होकर उनके सामान को खरीदें. उन्होंने अपने भक्तों से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहें और ऐसी किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी में न फंसे.
आखिर क्या है पूरा मामला…
शनिवार की शाम को प्रेमानंद महाराज के इंस्टाग्राम आईडी भजनमार्ग ऑफिशियल से एक पोस्ट किया गया। उसमें लिखा था कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस का दुपरयोग कर पूज्य महाराज जी की आवाज की नकल कर कुछ अराजक तत्व अपने उत्पाद का प्रचार-प्रसार वीडियो एडवरटाइजमेंट्स के जरिए कर रहे हैं, जिससे लोग भ्रमित होकर उनके सामान को खरीद रहे हैं। कृपया आप सभी सतर्क और सावधान रहें व ऐसी किसी भी प्रकार की धोखधड़ी में ना फंसे।