- पुलवामा में रेड फोर्ट ब्लास्ट आरोपी डॉ. उमर नबी का घर उड़ाया, सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई
पुलवामा: दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों ने पुलवामा में रेड फोर्ट ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी के घर को बुधवार को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उमर नबी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का सक्रिय सदस्य था। जांच एजेंसियों का कहना है कि उमर नबी ब्लास्ट की साजिश, तैयारी और मॉड्यूल के संचालन में अहम भूमिका निभा रहा था।
एजेंसियों की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन के बाद घर को ध्वस्त किया, ताकि आतंकियों के ठिकाने और नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके। इलाके में सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है और एजेंसियां मॉड्यूल के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।