उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, दो चरणों में होगा मतदान, 31 जुलाई को मतगणना
📍 हरिद्वार को छोड़ बाकी 12 जिलों में 66,418 पदों पर होंगे चुनाव
देहरादून | डिजिटल डेस्क
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का विस्तृत चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में 7499 ग्राम पंचायतों के 89 विकासखंडों में यह चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। कुल 66,418 पदों के लिए मतदान कराया जाएगा और 31 जुलाई को एक साथ मतगणना होगी।
⸻
🗳️ चुनाव कार्यक्रम: दो चरणों में मतदान
प्रथम चरण
• नामांकन: 2 से 5 जुलाई
• जांच: 7 से 9 जुलाई
• नाम वापसी: 10 और 11 जुलाई
• चुनाव चिन्ह आवंटन: 14 जुलाई
• मतदान: 24 जुलाई
द्वितीय चरण
• नामांकन: 2 से 5 जुलाई
• जांच: 7 से 9 जुलाई
• नाम वापसी: 10 और 11 जुलाई
• चुनाव चिन्ह आवंटन: 18 जुलाई
• मतदान: 28 जुलाई
👉 दोनों चरणों की मतगणना 31 जुलाई को एक साथ की जाएगी।
⸻
🔢 मतदाता और पदों का ब्योरा
• कुल मतदाता: 47,77,072
• पुरुष: 24,65,702
• महिला: 23,10,996
• अन्य: 374
• 2019 के मुकाबले 10.57% वृद्धि, यानी 4.56 लाख नए मतदाता जुड़े हैं।
पदों का विवरण:
• ग्राम पंचायत सदस्य: 55,587 पद
• प्रधान: 7,499 पद
• क्षेत्र पंचायत सदस्य: 2,974 पद
• जिला पंचायत सदस्य: 358 पद
⸻
🏫 कुल मतदान व्यवस्थाएँ
• मतदान केंद्र: 8,276
• मतदान स्थल: 10,529
⸻
🧾 मतपत्रों का रंग निर्धारण
पद
मतपत्र का रंग
ग्राम पंचायत सदस्य
सफेद
ग्राम प्रधान
हरा
क्षेत्र पंचायत सदस्य
नीला
जिला पंचायत सदस्य
गुलाबी
👮 चुनाव में तैनात होंगे 95,909 कर्मचारी
राज्य निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक:
• पीठासीन अधिकारी: 11,849
• मतदान अधिकारी: 47,910
• सुरक्षा कर्मी: 35,700
• सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी: 450
• कुल वाहन: 5,620 (3342 हल्के, 2278 भारी)
• पर्यवेक्षक: 67 (55 सामान्य, 12 आरक्षित)
⸻
🔐 पारदर्शिता के लिए रेंडमाइजेशन प्रक्रिया
मतदान और मतगणना अधिकारियों की तैनाती सॉफ्टवेयर द्वारा रेंडमाइजेशन प्रणाली से की जाएगी ताकि निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।
⸻
🚫 आदर्श आचार संहिता लागू
21 जून को अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। हाईकोर्ट के निर्देश पर कुछ समय के लिए चुनाव कार्यक्रम स्थगित किया गया था, जिसे अब पुनः अधिसूचित कर दिया गया है।
⸻
🛑 अवैध गतिविधियों पर निगरानी
हर जिले में गठित होंगी 3 जब्ती टीमें:
1. जिला प्रशासन
2. पुलिस विभाग
3. आबकारी विभाग
रोजाना की जब्ती रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से आयोग को भेजी जाएगी।
⸻
📍 पहले और दूसरे चरण में किन क्षेत्रों में होगा चुनाव?
पहले चरण (24 जुलाई) में 49 विकासखंडों में मतदान होगा: ताकुला, सितारगंज, बाजपुर, धारचूला, बेतालघाट, कपकोट, मोरी, चकराता, पोखड़ा, अगस्त्यमुनि आदि।
दूसरे चरण (28 जुलाई) में 40 विकासखंडों में चुनाव होंगे: सल्ट, रुद्रपुर, जसपुर, हल्द्वानी, रामनगर, चिन्यालीसौड़, देवप्रयाग, डोईवाला, यमकेश्वर, पौड़ी आदि।
⸻
🎙️ चंद्रेश यादव, सचिव (पंचायती राज) ने कहा:
“चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने की पूरी तैयारी है। सभी जिलों में प्रशासन सतर्क है।”
⸻
📌 नोट: 31 जुलाई को दोनों चरणों की संयुक्त मतगणना होगी।