KYC ना कराना सरकारी राशन देने वाले नैनीताल जिले के एक लाख से ज्यादा लोगों पर भारी पड़ सकता है। इनका राशन बंद हो सकता है। दरअसल सरकारी राशन लेने वाले सभी ग्राहकों को 15 नवंबर तक अपना केवाईसी करना जरूरी था। लेकिन कई लोगों ने ऐसा नहीं किया ऐसे में इन्हें सरकारी राशन की सप्लाई रुक सकती है।
नैनीताल में 2 लाख 46 हजार 817 राशन कार्ड होल्डर हैं। इनमें से पीले कार्ड वाले 1 लाख 13 हजार 786 और सफेद कार्ड वाले 1 लाख 15 हजार 197 लोग हैं। जबकि, अंत्योदय मतलब गुलाबी कार्ड वाले 17 हजार 834 लोग हैं। 15 नवंबर
केवाईसी कराने की अंतिम तारीख थी।
नैनीताल जिले के जिला आपूर्ति अधिकारी विजय जोशी के मुताबिक राशन कार्ड होल्डर्स को नजदीकी राशन दुकान पर फिंगर प्रिंट वेरीफिकेशन कराना है। पूर्ति विभाग दफ्तर में परिवार के मुखिया की फोटो, परिवार के सभी सदस्यों के आधार, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र लेकर जाना था। लेकिन तकरीबन एक लाख से ज्यादा राशन कार्ड होल्डर्स ने ऐसा नहीं किया। केवाईसी न कराने वाले लोगों का राशन बंद होगा या कार्ड निरस्त होगा, इस पर फैसला अब शासन को करना है।