गढ़वाल में मोबाइल नेटवर्क होगा मजबूत: सांसद अनिल बलूनी की पहल पर बीएसएनएल और जियो सक्रिय
नई दिल्ली/गढ़वाल
गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में कमजोर मोबाइल नेटवर्क और डार्क जोन की समस्या जल्द खत्म हो सकती है। गढ़वाल से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए बीएसएनएल और रिलायंस जियो के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की है।
सांसद बलूनी ने बीएसएनएल के सीएमडी श्री रोबर्ट जे. रवि और जियो नॉर्थ इंडिया के सीईओ कपिल आहुजा से भेंट कर गढ़वाल की नेटवर्क समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में नेटवर्क कमजोर है या पूरी तरह से डार्क ज़ोन हैं, वहां नए मोबाइल टावर स्थापित किए जाएं और पुराने टावरों की क्षमता बढ़ाई जाए।
अनिल बलूनी ने कहा कि “गढ़वाल जैसे पर्वतीय और दुर्गम इलाकों में मोबाइल नेटवर्क केवल सुविधा नहीं बल्कि समय की आवश्यकता है। चाहे चारधाम यात्रा के दौरान संपर्क व्यवस्था की बात हो, आपदा के समय राहत कार्य, या फिर स्कूल, ऑफिस और बैंकिंग जैसी ऑनलाइन सेवाएं, सभी के लिए मजबूत नेटवर्क जरूरी है।”
सांसद ने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्रवार रिपोर्ट तैयार कर यह बताया जाए कि वर्तमान में कितने टावर कार्यरत हैं, किनकी क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है और कितने नए टावर लगाने होंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से गढ़वाल के हर गांव तक बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचाई जाएगी।
इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में गढ़वाल क्षेत्र के लोगों को बेहतर मोबाइल नेटवर्क की सुविधा मिलेगी और संचार व्यवस्था पहले से अधिक सशक्त होगी।