विधायक उमेश कुमार ने दी सरकार व शासन-प्रशासन को बीच में न आने की खुली चेतावनी

देहरादून: खानपुर गाली गलौज और फायरिंग मामले के बाद विधायक उमेश कुमार ने अपने हिसाब से मामले के निपटने की धमकी दी है। उमेश कुमार ने धामी सरकार व प्रशासन को मामले से अलग रहने की खुली चेतावनी दी है। वहीं दुसरे पक्ष से कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी देवयानी ने उमेश कुमार को चुनौती दी है कि अच्छे से इलाज कर दूंगी।

उमेश कुमार ने कहा कि ये जहां तक जंग ले जाना चाहे, वहां तक ले जाऊँगा । इनका इलाज करूँगा।सरकार व शासन प्रशासन को कह दिया है कि बीच में मत आना।  विधायक द्वारा सरकार को चेतावनी दिए जाने के बाद हतप्रभ पुलिस-प्रशासन के अगले कदम की प्रतीक्षा की जा रही है।

दो दिन पहले ही विधायक उमेश कुमार को कोर्ट को बेल मिली। जबकि चैंपियन को जेल हुई। बेल मिलने के बाद उमेश कुमार की चेतावनी के बाद चैंपियन की पत्नी देवयानी ने फ्रंट फुट पर आकर उमेश कुमार पर पलटवार किया है।

खानपुर सीट पर निर्दलीय उमेश कुमार से चुनाव हार चुकी देवयानी ने कहा कि, चैंपियन साहब के रंगमहल में आग लगाने की बात कहने वाले उमेश कुमार घुस कर देखें तो ,,इलाज करूंगी..चूड़ियां मैंने भी नहीं पहनी है।

दोनों पक्षों के आक्रामक व तीखे तेवर को देखते हुए भविष्य में क्षेत्र का माहौल और खराब होने की आशंका जताई जा रही है।विधायक उमेश कुमार ने कहा कि चैंपियन मेरी मां से माफी मांग ले, वर्ना इनका इलाज करूँगा, फिर सरकार हो या शासन प्रशासन, बोल दिया है बीच में मत आना।

गौरतलब है कि फायरिंग व एक दूसरे के आवास पर गाली गलौज से युक्त प्रदर्शन के बाद हाईकोर्ट के जज राकेश थपलियाल ने मंगलवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए सिस्टम को हिला दिया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरिद्वार जिले के डीएम व एसएसपी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये कोर्ट को बताया कि उमेश व चैंपियन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज है। हाईकोर्ट ने दो नेताओं की बदजुबानी से उत्पन्न खानपुर फायरिंग कांड के मुद्दे पर सुनवाई की अगली तारीख 12 फरवरी तय की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *