गृह सचिव बगौली ने जारी किए आदेश
आईजी विमला गुंज्याल को विजिलेंस की जिम्मेदारी
नये डीजीपी दीपम सेठ के कार्यभार ग्रहण करने के बाद पूर्व कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार समेत दो आईपीएस की नयी तैनाती का भी ऐलान कर दिया गया।
आज, श्री दीपम सेठ महोदय ने उत्तराखण्ड पुलिस के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। हम पुलिस के प्रमुख के रूप में नियुक्त होने पर उन्हें बधाई देते हैं और उनके नेतृत्व में एक टीम के रूप में कार्य करने के लिए तत्पर हैं।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/CP47e9SzRa
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) November 25, 2024
गृह सचिव शैलेश बगौली की ओर से सोमवार की रात 8 बजे जारी आदेश में पूर्व कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कारगार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। अभी तक वे अपराध एवम कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इसके अलावा कारागार प्रशासन देख रहीं आईजी विमला गुंज्याल को सतर्कता विभाग सौंपा गया है।
इस आदेश के बाद सत्ता के गलियारों में चर्चाएं तेज हो गयी है।