उत्तराखण्ड

मप्र के पिछड़ा वर्ग के दो युवाओं को जापान में मिली नौकरी

भोपाल, 7 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की पिछड़ा वर्ग के युवाओं को आकर्षक वेतन पर विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना में दो युवाओं का चयन जापान के ओशाका नगर की एमेशिंग कम्पनी में हुआ है। यह युवा 12 मार्च को जापान के लिए रवाना होंगे।

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने युवाओं को जापान का वीजा और सर्टिफिकेट सौंपा।

राज्य मंत्री ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा जापान सरकार से अनुबंध के तहत मध्य प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग के ऐसे युवा, जो जापानी भाषा की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें जापान की कंपनियां नौकरी देती हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए जापानी भाषा सिखाने का पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

योजना में पहले बैच के 60 युवाओं में से 48 युवा जापानी भाषा की परीक्षा पास कर चुके हैं। परीक्षा जापान द्वारा ली जाती है। जापानी भाषा का कोर्स कर चुके 48 युवाओं को जापान की कम्पनी द्वारा साक्षात्कार कर चयन किया जा रहा है। इस क्रम में सबसे पहले ग्राम माचीवाड़ा जिला छिंदवाड़ा के दीनदयाल सनोडिया और ग्राम रेवा बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम के सौरभ विश्वकर्मा का जापान के ओशाका नगर की इमेशिंग कंपनी लिमिटेड ने नौकरी के लिए चयन किया है। यह दोनों युवा हायर सेकेंडरी और आईटीआई उत्तीर्ण हैं। इन्हें 1.90 लाख येन (लगभग 1.30 लाख रुपए) प्रतिमाह के वेतन पर नियुक्त किया गया है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button