देहरादून | 11 मई — उत्तराखंड की राजधानी देहरादून ने रविवार को एक और विकास की सौगात पाई, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ीकैंट में ₹12.51 करोड़ की लागत से बने हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन किया। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह हॉल अब क्षेत्रीय सामाजिक आयोजनों का केंद्र बनेगा।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्व. हरबंश कपूर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “उनका जीवन जनसेवा को समर्पित था। यह सामुदायिक भवन उसी सेवा भावना का विस्तार है।”
धामी ने एमडीडीए को निर्देश दिए कि हॉल का संचालन इस तरह किया जाए जिससे यह आम लोगों को उचित दरों पर आसानी से उपलब्ध हो सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह भवन केवल एक संरचना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन को जोड़ने वाला स्थान बनेगा।
सेना की ताकत पर भरोसा, पाकिस्तान को मिला करारा जवाब
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना की वीरता को सलाम करते हुए कहा कि देश ने पहलगाम में आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है। “हमारी सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। आज भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक मोड़ पर खड़ा है।”
रोजगार, कानून और विकास – सरकार की ट्रिपल पॉलिसी
धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ‘रोजगार, सशक्त कानून और समग्र विकास’ की नीति पर चल रही है। पिछले तीन सालों में 23,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
उन्होंने याद दिलाया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहाँ समान नागरिक संहिता लागू हुई, साथ ही नकल विरोधी कानून और धर्मांतरण कानून जैसे कड़े कदम भी उठाए गए।
देहरादून के कायाकल्प की योजना
देहरादून में ₹1400 करोड़ की लागत से हो रहे बुनियादी ढांचे के कार्यों का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि शहर की ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या के स्थायी समाधान के लिए रिस्पना और बिंदाल पर एलिवेटेड रोड परियोजनाओं की योजना तैयार है।
“हम देहरादून को ऐसा शहर बनाना चाहते हैं जो विकास, पर्यावरण संरक्षण और जनसुविधाओं के क्षेत्र में देशभर में मिसाल बने।”
चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार उत्तराखंड
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह मुस्तैद है। हर दिन हजारों श्रद्धालु राज्य पहुंच रहे हैं और उनकी सुरक्षा व सुविधा के लिए प्रशासन हर स्तर पर तैयार है।
नेतृत्व का वादा, ज़मीन पर काम
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा, “मुख्यमंत्री जिन योजनाओं का शिलान्यास करते हैं, उनका लोकार्पण भी वे स्वयं करते हैं। यही उनके कार्यशैली की पहचान है।”
एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि भवन डेढ़ साल में तय समय पर पूरा हुआ, और इसकी गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया गया।