
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें संस्करण को सुना।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग, सेवा भाव, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक एकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों के माध्यम से देशवासियों को प्रेरित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान मिली है। उन्होंने 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भारत की सांस्कृतिक शक्ति का प्रतीक बताया और कहा कि योग ने पूरी दुनिया में भारत की छवि को और मजबूत किया है।
स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में अहम उपलब्धियां
सीएम धामी ने देश को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा ट्रैकोमा मुक्त घोषित किए जाने पर गर्व जताया। साथ ही, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि भारत की 64% आबादी अब सोशल सिक्योरिटी के दायरे में आ चुकी है, जो सामाजिक सुरक्षा की दिशा में बड़ी उपलब्धि है।
‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को करता है साकार
मुख्यमंत्री ने “मन की बात” में शामिल सामूहिक सेवा, धार्मिक मेलों में एकता और लोकल उत्पादों के प्रोत्साहन जैसे विषयों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के आदर्श को जीवंत बनाता है।
सीएम धामी ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के संदेशों को अपनी दैनिक जीवनशैली में उतारें और उत्तराखंड को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर करें।
इस अवसर पर विधायक राजकुमार पोरी, राज्य श्रम संविदा बोर्ड अध्यक्ष कैलाश पंत सहित मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
#मनकीबात #प्रधानमंत्रीमोदी #सीएमधामी #योगदिवस #सामाजिकसुरक्षा #एकभारतश्रेष्ठभारत #उत्तराखंड