प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं गृहमंत्री अमित शाह की ओर से दस प्रश्न पूछे जाने पर पलटवार किया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री और अमित शाह यह बताएं कि राहुल गांधी ने सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग, अडानी महाघोटाले, हिडनबर्ग के खुलासे पर सैकड़ों सवाल केंद्र सरकार से पूछे हैं, उनके जबाव क्यों नहीं दिए जा रहे हैं?गुरुवार को मीडिया को जारी बयान में माहरा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर भाजपा में बौखलाहट क्यों हैं? उन्होंने कहा कि यह वही नेशनल कांफ्रेंस है, जिसके साथ भाजपा का लंबे समय तक गठबंधन रहा।
फारूख अब्दुल्ला भाजपा सरकार में लंबे समय तक केन्द्रीय मंत्री रहे। यही नहीं महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के साथ भाजपा का गठबंधन रहा और महबूबा को मुख्यमंत्री भी बनाया। तब उनको वहां भी देश भक्ति नजर आती थी।लेकिन जैसे ही किसी भी राजनीतिक दल का भाजपा से गठबंधन टूटता है तो वो भाजपा की नजर में देशद्रोही पार्टी हो जाती है। हमे भाजपा से देशभक्ति का प्रमाणपत्र लेने की आवश्यकता नहीं है।