Haridwar Loot – BJP सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी ही सरकार को घेरा, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूटकांड पर हमलावर हुए सांसद त्रिवेंद्र, अपनी ही सरकार की पुलिस को घेरा, लॉ एंड ऑर्डर पर उठाये सवाल – Trivendra Singh Rawat statement

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार सरकार पर जुबानी हमला करते जा रहे हैं. एक सप्ताह में त्रिवेंद्र सिंह रावत दूसरी बार एक्शन मोड में हैं. अब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में हुये लूटकांड पर सवाल खड़े किये हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कानून व्यवस्था पर ही सवालिया निशान लगा दिया है.

बीजेपी सांसद ने उठाए पुलिस पर सवालिया निशान

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों लगातार अपनी ही भाजपा सरकार की पुलिस व्यवस्था की क्लास लेने में लगे हुए हैं. एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा मौका है जब उन्होंने प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था पर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने खुद इस बात को कहा है कि वह महसूस कर रहे हैं कि प्रदेश में पुलिस का जो काम है पुलिस वह नहीं कर रही है, बल्कि पुलिस कुछ और ही कामों में व्यस्त है.

”गुंडे बदमाशों में होना चाहिए पुलिस का खौफ” 

वहीं बीजेपी सांसद और प्रदेश के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी कहा कि पुलिस का खौफ गुंडे बदमाशों में होना चाहिए. उत्तराखंड बदमाशों की शरणस्थली न बन पाए. इसको पुलिस को सुनिश्चित करना होगा. शरीफ लोगों को यह लगना चाहिए कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद है. यह पुलिस को कर के दिखाना होगा, जो माफिया लोग हैं, जो गुंडे तत्व हैं, उनको यह लगना चाहिए कि अगर वह उत्तराखंड में जाएंगे तो वापस लौटकर नहीं आ पाएंगे. इस प्रकार की छवि हमारी पुलिस को बनानी होगी, वरना जिस तरह से लगातार घटनाएं हो रही हैं वो बेहद गलत है.

पहले भी कानून व्यवस्था पर सवाल

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मसूरी में पत्रकारों से पूछे जाने पर यह कहा था कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की लचर व्यवस्था है. गुंडे माफिया में पुलिस का डर खत्म हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास होना चाहिए. आम लोगों को इस बात से निश्चित होना चाहिए कि प्रदेश की पुलिस उनके साथ खड़ी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!