हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूटकांड पर हमलावर हुए सांसद त्रिवेंद्र, अपनी ही सरकार की पुलिस को घेरा, लॉ एंड ऑर्डर पर उठाये सवाल – Trivendra Singh Rawat statement
देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार सरकार पर जुबानी हमला करते जा रहे हैं. एक सप्ताह में त्रिवेंद्र सिंह रावत दूसरी बार एक्शन मोड में हैं. अब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में हुये लूटकांड पर सवाल खड़े किये हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कानून व्यवस्था पर ही सवालिया निशान लगा दिया है.
हरिद्वार में बालाजी ज्वैलर्स पर दिन दहाड़े हुई डकैती ने राज्य की क़ानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। पाँच करोड़ की डकैती से राज्य का व्यापारी सन्न रह गया। एसएसपी हरिद्वार दावा कर रहे है कि जल्द ही पकड़ लेंगे।
एसएसपी साहब, अपराधियों को पकड़ने के साथ माल बरामदगी भी कीजिएगा, देहरादून… pic.twitter.com/WBRECU7kpz— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) September 1, 2024
बीजेपी सांसद ने उठाए पुलिस पर सवालिया निशान
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों लगातार अपनी ही भाजपा सरकार की पुलिस व्यवस्था की क्लास लेने में लगे हुए हैं. एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा मौका है जब उन्होंने प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था पर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने खुद इस बात को कहा है कि वह महसूस कर रहे हैं कि प्रदेश में पुलिस का जो काम है पुलिस वह नहीं कर रही है, बल्कि पुलिस कुछ और ही कामों में व्यस्त है.
”गुंडे बदमाशों में होना चाहिए पुलिस का खौफ”
वहीं बीजेपी सांसद और प्रदेश के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी कहा कि पुलिस का खौफ गुंडे बदमाशों में होना चाहिए. उत्तराखंड बदमाशों की शरणस्थली न बन पाए. इसको पुलिस को सुनिश्चित करना होगा. शरीफ लोगों को यह लगना चाहिए कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद है. यह पुलिस को कर के दिखाना होगा, जो माफिया लोग हैं, जो गुंडे तत्व हैं, उनको यह लगना चाहिए कि अगर वह उत्तराखंड में जाएंगे तो वापस लौटकर नहीं आ पाएंगे. इस प्रकार की छवि हमारी पुलिस को बनानी होगी, वरना जिस तरह से लगातार घटनाएं हो रही हैं वो बेहद गलत है.
भाजपा शासित राज्य उत्तराखंड में अपराधी बेखौफ है और सत्ताधीश नाकाम है। कानून व्यवस्था तो तब ठीक होगी जब पुलिस अपना काम करेगी परन्तु ऐसा क्यों नहीं है?
इन सवालों के जवाब मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के पास तो कतई नही है। आज त्रिवेंद्र सिंह रावत जी जिनके साथ मेरे राजनैतिक और वैचारिक… pic.twitter.com/gYKnTr2hGg
— Sujata Paul – India First (Sujata Paul Maliah) (@SujataIndia1st) September 2, 2024
पहले भी कानून व्यवस्था पर सवाल
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मसूरी में पत्रकारों से पूछे जाने पर यह कहा था कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की लचर व्यवस्था है. गुंडे माफिया में पुलिस का डर खत्म हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास होना चाहिए. आम लोगों को इस बात से निश्चित होना चाहिए कि प्रदेश की पुलिस उनके साथ खड़ी है.