MDDA Update: आढ़त बाजार पुनर्विकास: 1 जुलाई से शुरू होगा प्लॉट आवंटन, पहले चरण में आढ़तियों को प्राथमिकता – Satya Voice

MDDA Update: आढ़त बाजार पुनर्विकास: 1 जुलाई से शुरू होगा प्लॉट आवंटन, पहले चरण में आढ़तियों को प्राथमिकता

  • मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की अहम बैठक: आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना में आया बड़ा अपडेट, 1 जुलाई से शुरू होगी भूखंड आवंटन प्रक्रिया

देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) की ओर से आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में परियोजना से प्रभावित दुकानदारों और आढ़त बाजार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया।

बैठक के दौरान परामर्शदाता संस्था ने परियोजना का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया, जिसमें लाभार्थियों को ले-आउट प्लान, दुकानों की डिजाइन और बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि अब तक परियोजना के तहत 70% प्लॉटिंग और 90% पार्किंग का कार्य पूरा किया जा चुका है।

पहले चरण में आढ़तियों को मिलेगा लाभ

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि परियोजना के पहले चरण में बड़े आकार के भूखंड आढ़तियों के लिए आरक्षित किए जाएंगे। अन्य व्यापारियों को भूखंड का आवंटन दूसरे चरण में भूमि की उपलब्धता के अनुसार किया जाएगा।

इसके लिए आढ़त बाजार एसोसिएशन से अलग से प्रस्ताव भी आमंत्रित किया गया है।

1 जुलाई से शुरू होगा भूखंड आवंटन

प्राधिकरण ने जानकारी दी कि 1 जुलाई से पुनर्वास नीति के आधार पर भूखंडों का आवंटन शुरू किया जाएगा। व्यापारियों की ओर से यह भी अनुरोध किया गया कि आवंटित भूखंडों की खरीद-बिक्री अगले 10 वर्षों तक प्रतिबंधित रखी जाए, जिससे पुनर्वास की भावना को मजबूती मिल सके।

समिति का गठन भी तय

बैठक में यह भी तय हुआ कि भूखंड आवंटन से जुड़े मामलों के निस्तारण के लिए संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा, जो प्रक्रिया की निगरानी और विवाद समाधान में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

MDDA की इस पहल को व्यापारियों ने सकारात्मक कदम बताया है और उम्मीद जताई कि पारदर्शी व्यवस्था के तहत सभी प्रभावितों को न्याय मिलेगा।

#आढ़तबाजार #MDDA #देहरादून #पुनर्विकासपरियोजना #भूमिआवंटन #उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *