ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर — निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली को सुप्रीम कोर्ट ने किया बरी – Satya Voice

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर — निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली को सुप्रीम कोर्ट ने किया बरी

ग्रेटर नोएडा के बहुचर्चित निठारी हत्याकांड में बड़ा मोड़ सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी सुरेंद्र कोली को बरी करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। चीफ जस्टिस समेत तीन जजों की खंडपीठ ने कोली को निठारी कांड के आख़िरी मुकदमे से भी बरी कर दिया और तुरंत रिहाई के आदेश जारी किए।

सुरेंद्र कोली पिछले करीब दो वर्षों से गौतमबुद्धनगर जिला जेल में बंद था। इससे पहले, वर्ष 2023 में इस मामले के मुख्य आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर को भी सभी मुकदमों से बरी किया जा चुका है।

गौरतलब है कि वर्ष 2006 में नोएडा के निठारी गांव से बच्चों के नर कंकाल मिलने के बाद यह मामला पूरे देश में सनसनी बन गया था। जांच के दौरान पुलिस ने मोनिंदर सिंह पंढेर और उसके घरेलू नौकर सुरेंद्र कोली को मुख्य आरोपी बनाया था।

फिलहाल तकनीकी कारणों से सुरेंद्र कोली की आज रिहाई नहीं हो सकी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश जिला जज के पास पहुंचेगा, और सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कोली की रिहाई जिला जेल से संभव होगी।

#NithariCase #SupremeCourt #SurendraKoli #BreakingNews #Noida #GreaterNoida

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *