Uttarakhand News : सूचना विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुकेश कुमार सेवानिवृत्त, 36 वर्ष की सेवा पूर्ण

देहरादून, 30 सितम्बर 2025। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखण्ड में 36 वर्षों तक सेवाएं देने के बाद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुकेश कुमार सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर विभाग मुख्यालय, देहरादून में आयोजित विदाई कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर निदेशक सूचना, आशीष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मुकेश कुमार की निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि विभाग उनकी दीर्घ सेवाओं के लिए सदैव आभारी रहेगा।

संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि मुकेश कुमार सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी रहे हैं। उन्होंने अपने हर दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से किया।

उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव ने हरिद्वार जिला सूचना कार्यालय में मुकेश कुमार की सेवाओं से जुड़े संस्मरण साझा किए। वहीं, सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कैलाश रावत ने उनके जीवन परिचय और योगदान पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी विजय कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला, जगदीश पटवाल, सहायक लेखाकार राकेश कुमार धीवान, सेवानिवृत्त अधिकारी एम.पी. कैलखुरी, पान सिंह बिष्ट, दयाकृष्ण पालीवाल सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

📌 मुख्य बिंदु

  • सूचना विभाग में 36 वर्ष की उल्लेखनीय सेवा के बाद मुकेश कुमार सेवानिवृत्त।
  • विभाग मुख्यालय में हुआ विदाई समारोह।
  • अधिकारियों ने उनकी निष्ठा, ईमानदारी और सहज स्वभाव की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *