-अग्रवाल समाज सम्मानित समाज है: मोहित डिमरी
देहरादून: मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति ने अग्रवाल समाज के सामाजिक बहिष्कार वाली पोस्ट पर सख्त आपत्ति जताई है। समिति ने सोसल मिडिया पर वाइरल पोस्ट का विरोध करते हुए ऐसे लोगों को सख्त हिदायत देते हुए बयान दिया है कि हमारा विरोध सिर्फ प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ है। अग्रवाल समाज का हम सम्मान करते हैं।
मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के मोहित डिमरी ने कहा कि विधानसभा में प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पर्वतीय समाज के खिलाफ बोले गए अपशब्द का विरोध होना चाहिए। पूरे अग्रवाल समाज के खिलाफ बोलना गलत है।
अभी सोशल मीडिया में चल रहे एक बयान में एक पार्टी के नेता ने अग्रवाल समाज के बहिष्कार की बात की है, ये बहुत ही गलत और दुर्भाग्यपूर्ण बयान है। मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति ऐसे बयानों की कड़ी निंदा करती है।