Haldwani News : जुआ हारने के बाद चला डाली गोली! दो गिरफ्तार

कालाढूंगी- नैनीताल जिले में अपराध करने वाले की खैर नहीं। थाना कालाढूंगी के कोटाबाग क्षेत्र में गोलीकांड करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। वहीं एसएसपी नैनीताल ने चेतावनी दी है कि जिले में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुंडागर्दी करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

पुलिस के अनुसार, बीती 15 नवंबर को शिकायतकर्ता मनोज रजवार निवासी ग्राम कप्तानगंज, कोटाबाग, थाना कालाढूगी ने थाने में आकर लिखित तहरीर दी। तहरीर में कहा कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके चचेरे भाई पीडित विक्रम रजवार को गोली मारी गयी है। पीड़ित सुशीला तिवारी अस्पताल में एडमिट है। थाना कालाढूंगी पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल जाकर पीडित(चचेरे भाई) के बयान दर्ज किए। साथ ही घटनास्थल पर जाकर मौजूद चश्मदीद गवाहो से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस जांच में सामने आया कि ग्राम देचोरी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में सात लोग जुआ खेल रहे थे। घटनास्थल पर मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्त प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू के पास अवैध कट्टा था, जो पहले सभी लोगो को डरा रहा था।

पीडित द्वारा बताया कि वह जुए में जीत गया और आरोपी प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू व रितेश कुमार उर्फ बब्ली जुऐ में हार गये। मोन्टू ने कब कट्टे में राउंड डाला पता ही नही चला व रितेश उर्फ बबली ने अपने हाथ में लिया व फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए तथा आरोपियों के ठिकानों में खोजबीन की। टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गोलीकांड में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किया गया।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि निर्माणाधीन मकान में जुआ खेल रहे थे। उस दौरान नशे में होने के कारण और जुऐ मे हार जाने के कारण घटना को अंजाम देना बताया। अभियुक्त से बरामदा कट्टे का भी अवैध होना पाया गया । जिस कारण मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढौत्तरी की गयी। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी.. (1) प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू पुत्र स्व. चन्द्र दत्त पाण्डे निवासी जललियागांजा आवलाकोट कोटाबाग थाना कालाढुंगी जनपद नैनीताल। (2) रितेश कुमार उर्फ बबली पुत्र स्व. सीताराम निवासी हरिपुर कलियाजाला कोटाबाग जनपद नैनीताल को मय एक अवैध कट्टा व एक खोखा राउंड 7.65 MM के देचोरी गांव को जाने वाले पुराने पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!