Women’s Day Special : पहाड़ की बेटी सरिता को सेल्यूट तो बनता है! – Satya Voice

Women’s Day Special : पहाड़ की बेटी सरिता को सेल्यूट तो बनता है!

शैलेंद्र सिंह नेगी के फेसबुक वाल से 
आज महिला दिवस है। मैं ऐसी कई महिलाओं को जानता हूं जो समाज में एक से बढ़कर एक काम कर रही हैं। लेकिन सबके बारे में एक लेख में लिखना संभव नहीं।

इसलिए मैंने सोचा क्यों ना एक ऐसी विशिष्ट महिला के बारे में लिखा जाए जो अपने काम, कौशल और ईमानदारी से राज्य की जनता के दिल में एक अलग छाप छोड़ रही हैं। जगह बना रही हैं। और वो हैं मुश्किल प्राकृतिक परिस्थितियों से घिरे जिले उत्तरकाशी की पुलिस कप्तान सरिता डोवाल।

मेरी धुंधली यादों से याद दिलाया कि जब स्कूल की पढ़ाई कर रहा था तो मैंने सबसे पहले अखबारों में सरिता जी के बारे में पढ़ा। तब संभवतया वो नैनीताल में सर्कल ऑफिसर थीं। उनके ट्रैफिक मैनेजमेंट की खूब तारीफ होती थी।

कहावत है पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। शायद सरिता जी ने तभी साबित कर दिया था कि उनके अंदर नेतृत्व के क्या गुण हैं। और उसका विस्तारित रूप में हमें हाल ही मैं देखने को मिला।

जब प्रधानमंत्री Narendra Modi जी हर्षिल दौरे पर पहुंचे। एक तरफ बर्फबारी, बारिश जैसे मुश्किल हालात और उसके बीच देश और दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में शुमार प्रधानमंत्री का दौरा, उसकी व्यवस्थाएं संभालना आसान काम नहीं था।

ऐसे वीवीआईपी दौरों में मैंने बड़े-बड़े चटक दिखने वाले वरिष्ठ से वरिष्ठ अधिकारियों के पसीने निकलते देखा है। उन्हें तनावग्रस्त देखा है। लेकिन सरिता जी ने एक पुलिस कप्तान के तौर पर जो किया वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। छोटी सी जगह पर इतने बड़े वीवीआईपी कार्यक्रम कराना एक चुनौती था।

लेकिन उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता से सब आसान कर डाला। इसलिए आज महिला दिवस के दिन पहाड़ की इस योग्य और हिम्मती बेटी को एक सेल्यूट तो बनता है।

मैं दावे से कह सकता हूं कि उन्होंने साबित कर दिया है कि उनके पास प्रदेश के किसी भी बड़े से बड़े जिले की पुलिस कप्तान बनने की शमता है। बस मौका मिलने की देर है।
#womansday #internationalwomensday
Uttarkashi Police Uttarakhand Uttarakhand Police

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *