मनोरंजन

रुसलान’ के पहले ट्रैक ‘ताड़े’ में दिखा आयुष-सुश्री का जबरदस्‍त जोश

मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। रुसलान’ के निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना ‘ताड़े’ जारी कर दिया है। बेहद प्रतिभाशाली विशाल मिश्रा ने इसे संगीतबद्ध किया है और अपनी आवाज से इसे सजाया है।

गीतकार शब्बीर अहमद द्वारा लिखित ट्रैक ‘ताड़े’ में एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुन दी गई है, जो गाने में जुनून को दिखाती है। गाने के बोल और विशाल मिश्रा की गायकी ने इस गाने में जान डाल दी है, जिससे प्‍यार की भावनाएं और गहरी हो जाती हैं।

गाने को रजित देव ने कोरियोग्राफ किया है, जो स्क्रीन पर इसे जीवंत बना देते हैं। इस गाने में अन्‍य डांसर के साथ एक्‍टर आयुष शर्मा और एक्‍ट्रेस सुश्री मिश्रा ने इसे खास बना दिया है।

गाने के बारे में बात करते हुए मुख्य कलाकार आयुष शर्मा ने कहा, “अगर टीजर में स्केल और पंच दिखाए गए हैं, तो ‘ताड़े’ के साथ हम दर्शकों को ‘रुसलान’ की आत्मा का दर्शन करा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “विशाल मिश्रा का मंत्रमुग्ध कर देने वाला गाना खूबसूरती से एल्बम के लिए माहौल तैयार करता है। यह गाना दिखाता है कि फिल्म कैसी होगी, और मैं हर किसी के लिए ‘रुसलान’ के जादू का अनुभव करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”

गाने की शूटिंग के अपने अनुभव को याद करते हुए सुश्री मिश्रा ने कहा, “‘ताड़े’ करना मेरे लिए एक उत्साहजनक अनुभव था, क्योंकि इससे मुझे डांस के प्रति अपने जुनून दिखाने का मौका मिला। एक नया कलाकार होने के नाते मेरा मानना है कि यह गाना मेरी कड़ी मेहनत को दिखाता है।”

सुश्री ने कहा, “विशाल मिश्रा का शानदार संगीत मेरे साथ गहराई से जुड़ा हुआ है और इसे डांस के माध्‍यम से जीवंत करना अविश्वसनीय रूप से संतुष्टिदायक रहा। मेरा इससे और बेहतर परिचय नहीं हो सकता था। मैं इसके लिए आभारी हूं।”

विशाल मिश्रा ने अपना खुद का अनुभव शेयर करते हुए कहा: “‘रुसलान’ के लिए ‘ताड़े’ बनाना कुछ ऐसा बनाने के बारे में था जो फिल्म के सार को एक संगीत में बदल देता है और श्रोताओं के दिलों में बस जाता है।”

उन्‍होंने आगे कहा, ”यह फिल्‍म का सिग्नेचर ट्रैक है जो फिल्म की कहानी में जान डालता है। हाई एनर्जी वाला यह गाना फिल्म की लय के साथ उसके जुड़ाव को दिखाता है। इसे बनाने के दौरान हमने बहुत अच्छा समय बिताया।”

यह गाना सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है: https://bit.ly/Taade-SongOut

आयुष शर्मा, सुश्री मिश्रा, जगपति बाबू और विद्या मालवदे अभिनीत यह फिल्‍म करण एल. बुटानी द्वारा निर्देशित और श्री सत्य साईं आर्ट्स द्वारा निर्मित है। यह 26 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button