अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी स्कूल बस,बाल-बाल बचे शिक्षक

Uncontrolled school bus overturned on the road, teacher narrowly escaped

शिक्षकों ने पुलिस का जताया आभार, कहा धन्यवाद

हरिद्वार: सड़क दुर्घटना में शनिवार सुबह एक स्कूल बस के अनियत्रिंत होने से बस सड़क पर ही पलट गयी। हालांकि बस में बैठे सभी शिक्षकों को पुलिस द्वारा सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह श्यामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत चिंडियापुर चैक पोस्ट के पास लखीमपुर खीरी से आई शिक्षक यात्रियों की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दौरान चिड़ियापुर पिकेट पर तैनात कॉन्स्टेबल जयदेव और पीआरडी बालकराम ने तुरंत बस का पिछला शीशा तोड़कर शिक्षकों को सकुशल बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में कुछ शिक्षकों को थोड़ी बहुत मामूली चोटें आई हैं जिनको प्राथमिक उपचार दिलाया जा रहा है। पुलिस के इस कार्य को बस में सवार समस्त शिक्षकों द्वारा धन्यवाद किया गया।

Share this story

TOP STORIESs