देहरादून जिले में चकराता सीट पर सबसे अधिक मतदान
Feb 14, 2022, 16:47 IST

देहरादून: राज्य में मतदान के चलते जनपद देहरादून में शाम तीन बजे तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत की बात करें तो, चकराता सीट पर सबसे अधिक 60.40 प्रतिशत मतदान हुआ हैI वहीं कैंट सीट पर सबसे कम 44.30 प्रतिशत मतदान हुआ हैI
देखें जनपद देहरादून में तीन बजे तक के विधानसभावार मतप्रतिशत की सूची