11 फरवरी को उतराखंड में चुनावी बिगुल फूकेंगे गृहमंत्री अमित शाह

11 फरवरी को उतराखंड में चुनावी बिगुल फूकेंगे गृहमंत्री अमित शाह

देहरादून : विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के दिग्गज नेता चुनावी प्रचार के लिए लगातार जनता से जुड़ रहे है I इसी के चलते गृहमंत्री अमित शाह 11 फरवरी को हल्द्वानी रामलीला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश रावत ने बताया गृह मंत्री की रैली को सफल बनाने लेकर पार्टी संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी है। रावत ने बताया कि रैली के लिए विधानसभा स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं।

रैली को सफल बनाने के लिए पूरे जिले से पार्टी कार्यकर्ता हल्द्वानी पहुंचेंगे। रावत ने बताया कि अमित शाह हल्द्वानी में पार्टी प्रत्याशी योगेंद्र सिंह रौतेला के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान आसपास की विधानसभा के लोग वर्चुअल माध्यम से भी रैली से जुडेंगे।

Share this story

TOP STORIESs