आगामी चुनावो के चलते 11 से 14 फ़रवरी तक सील रहेगी अंतराष्ट्रीय सीमाए

आगामी चुनावो के चलते 11 से 14 फ़रवरी तक सील रहेगी अंतराष्ट्रीय सीमाए

देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु 11 से 14 फरवरी तक जिले की सभी अंतरराष्ट्रीय सीमा सील रहेंगी। इस के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

सीमांत जिले के झूलाघाट, डौड़ा, जौलजीबी, धारचूला में अंतरराष्ट्रीय झूला पुल हैं। आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद एसएसबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां आर-पार जाने वालों की चेकिंग कर रही है। इसके तहत एसएसबी और पुलिस टीम नेपाल सीमा पर पैनी नजर बनाए हुए है। इसके अलावा एसएसबी नेपाल सीमा पर लगातार गश्त कर रही है।

इसके अतिरिक्त पुलिस भी नेपाल सीमा पर लगातार नजर बनाए हुए है। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आशीष चौहान ने जानकारी देते बताया कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत 14 फरवरी को निर्धारित मतदान दिवस को देखते हुए पिथौरागढ़ से लगी नेपाल सीमा को सील करने के आदेश दिए गए हैं।

Share this story

TOP STORIESs