डीजीपी ने की प्रदेश में चल रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान की समीक्षा

DGP reviewed the ongoing Operation Smile campaign in the state

देहरादून: सूबे के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ऑपरेशन स्माइल अभियान की समीक्षा कीI इसके तहत प्रदेश में गुमशुदा बच्चों, महिला व पुरूषों की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया कि प्रदेश में विगत 23 वर्षों में कुल बालक-5662, बालिका-4896, महिला-12701 व पुरूष-13784 गुमशुदा हुये, जिनमें से बालक-5437 (96%), बालिका-4705 (96%), महिला-11399 (90%) व पुरूष-11174 (81%) को बरामद किया जा चूका है।

ऑपरेशन स्माइल अभियान के चलते गुमशुदा लोगों को तलाश करने के लिए टीम का गठन किया गया हैI जिनमें जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल में चार टीम, शेष जनपदों व रेलवेज में एक टीम का गठन किया गया। वहीं प्रदेशभर में कुल 26 टीमों का गठन किया गया हैI प्रत्येक टीम में उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4 को नियुक्त किया गया है। अभियान जनपद के ऐसे स्थान जहां गुमशुदाओं के मिलने की सम्भावना अधिक है, जैसे शेल्टर होम्स, ढाबे, कारखाने, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थानों, आश्रमों आदि में अभियान में चलाया जा रहा है।

इसके अलावा यदि गुमशुदा के किसी अन्य राज्य में मिलने की सूचना प्राप्त होती है, तो तत्काल टीम भेजकर गुमशुदा को बरामद किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। गुमशुदाओं का मिलान प्रदेश व सीमावर्ती राज्यों में बरामद लावारिस शवों से भी किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त गुमशुदाओं को तलाश किये जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय स्तर पर प्रत्येक माह समीक्षा की जाती है तथा गुमशुदाओें को तलाश किये जाने के लिए समय-समय पर दिशा-निर्देश निर्गत किये जाते हैं। ऑपरेशन स्माइल में 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक कुल 568 गुमशुदाओं को बरामद किया जा चुका है।

बरामद गुमशुदाओं में उत्तराखण्ड राज्य के पंजीकृत बालक-07, बालिका-27, पुरूष-213 व महिला-283 व 38 अपंजीकृत गुमशुदाओं को बरामद किया गया है। इस अभियान में वर्ष 2015 से वर्ष 2021 तक बालक-1578, बालिका-643, महिला-604 व पुरूष-430 (कुल-3255 गुमशुदा) को बरामद किया गया है। इस प्रकार ऑपरेशन स्माइल में अब तक कुल 3823 गुमशुदाओं को बरामद किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेत प्रदेश में 1 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक 2 माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है।

Share this story

TOP STORIESs