जल्द होगी मेडिकल कॉलेजों में काउंसिलिंग

देहरादून: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब एचएनबी मेडिकल विवि ने काउंसिलिंग की तैयारी शुरू कर दी है। उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, एमडी और एमएस की सीटों पर दाखिलों के लिए अब जल्द काउंसिलिंग होगी।

कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडेय ने बताया कि मंगलवार को काउंसिलिंग के संबंध में कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद काउंसिलिंग के शेड्यूल पर फैसला लिया जाएगा। उम्मीद है कि नीट पीजी और यूजी का काउंसिलिंग एक साथ ही कराई जाए। महीनों से नीट पीजी और यूजी की परीक्षा पास करने वाले छात्र काउंसिलिंग का इंतजार कर रहे हैं।

Share this story

TOP STORIESs