खाई में गिरी कार, दो की मौत

Car fell into ditch, two died

टिहरी: गजा-खाड़ी मार्ग पर शनिवार सुबह एक कार खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा गजा-खाड़ी मार्ग पर गजा से 2 किमी खाड़ी की ओर कार सड़क से नीचे खाई में गिर गई। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने सभी को खाई से बाहर निकाला। कार में एक महिला और एक पुरुष सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही चंबा से 108 एंबुलेंस और पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हुई। लेकिन दोनों की मौके ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा है।

Share this story

TOP STORIESs