उत्तराखंड में एक बजे तक हुआ 35.21 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड में एक बजे तक हुआ 35.21 प्रतिशत मतदान

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के चलते दिन के एक बजे तक 35.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकी शुरुआती दौर यानी 10 बजे तक 18.97 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी थीI

इस आधार पर देखा जय तो पहले तीन घंटे का जो ग्राफ था, लगभग वही ग्राफ अगले तीन घंटे का भी देखने में आ रहा हैI मात्र एक से डेड परसेंट कम हैI जो कि अब अगले छ: घंटे में थोडा बहुत घट बढ़ सकता हैI इस लिहाज से अगर आंकलन किया जाय तो प्रदेश में शाम छ: बजे तक 65 से 70 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया जा सकता हैI जिसे अच्छे प्रतिशत की श्रेणी में माना जाता रहा हैI

Share this story

TOP STORIESs