Uttarakhand: बारिश बढ़ी तो धामी सरकार भी एक्टिव मोड में: चारधाम रोका, अफसर 24×7 अलर्ट पर – Satya Voice

Uttarakhand: बारिश बढ़ी तो धामी सरकार भी एक्टिव मोड में: चारधाम रोका, अफसर 24×7 अलर्ट पर

  • मुख्यमंत्री ने राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र में किया निरीक्षण, दो माह अलर्ट मोड पर रहेंगे अधिकारी
  • चारधाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित, बारिश प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज

देहरादून। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश और आपदाजनित घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आईटी पार्क स्थित उत्तराखण्ड राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दो माह तक वे 24 घंटे अलर्ट मोड में कार्य करें और नियमित रूप से ग्राउंड पर रहकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

चारधाम यात्रा पर अस्थायी रोक, श्रद्धालुओं के लिए राहत व्यवस्था के निर्देश

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अगले 24 घंटे तक यात्रा स्थगित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित ठहराव, भोजन, दवाइयों और बच्चों के लिए दूध जैसी जरूरी सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराई जाएं।

बड़कोट में सर्च ऑपरेशन जारी, गर्भवती महिलाओं का बनेगा डेटा बेस

उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में बादल फटने से लापता हुए 29 मजदूरों में से अब तक 20 को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि दो के शव बरामद हुए हैं। मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही, सभी जिलाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सितंबर माह तक प्रसव वाली सभी गर्भवती महिलाओं का डाटा बेस तैयार कर लिया जाए और उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने की पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए।

सड़कें खुलवाने और चैनलाइजेशन कार्यों के निर्देश

मुख्यमंत्री ने भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र खुलवाने के निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में जेसीबी और अन्य उपकरण पहले से तैनात रखें।

नदी, नालों और गदेरों के बदलते रुख को देखते हुए उन्होंने चैनलाइजेशन और सुरक्षात्मक प्रबंधन की व्यवस्था के लिए भी कदम उठाने को कहा।

अधिकारीगण रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, और अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं, सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े और अपने जिलों की स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

#उत्तराखंड #मुख्यमंत्रीधामी #आपातकालीनकेंद्र #मानसूनअलर्ट #चारधामयात्रा #बादलफटना #रेस्क्यूअभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *