रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग के भैरव चट्टी के पास रास्ता टूटा, श्रद्धालुओं को आवाजाही करना हुआ मुश्किल
केदारघाटी में हो रही बारिश के कारण पैदल रास्ते को भारी नुकसान पहुंचा है. बीती रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगल चट्टी के पास रास्ता 15 मीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण तीर्थयात्रियों को सुरक्षित तरीके से वैकल्पिक मार्ग तैयार कर रास्ते को आरपार करवाया जा रहा है.
पैदल मार्ग के दोनों ओर रोके गए हैँ सैकड़ों यात्री, एनडीआरएफ, पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ के जवान मौके पर तैनात , रास्ता को बनाने का किया जा रहा प्रयास
केदारनाथ का पैदल मार्ग टूटा: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बारिश के चलते जंगल चट्टी के पास रास्ता टूट चुका है. बीती देर रात पैदल मार्ग के टूटने से सुबह के समय तीर्थयात्रियों की आवाजाही को रोका गया.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने वैकल्पिक मार्ग को तैयार किया. वैकल्पिक मार्ग से तीर्थयात्रियों की आवाजाही करवाई जा रही है.
फिलहाल घोड़े-खच्चरों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. पैदल मार्ग के 15 मीटर तक क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.