उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन और प्रबंधन के लिए एकीकृत स्पोट्र्स पोर्टल और एप डेवलप करने के साथ-साथ स्पोट्र्स प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित की जाएगी। यह फैसला खेलों के आयोजन से संबंधित उच्चाधिकार समिति की हुई पिछले दिनों बैठक में लिया गया।
प्रतियोगिताएं देहरादून, नैनीताल , उधम सिंह नगर, हरिद्वार, टिहरी और पिथौरागढ़ में होनी हैं। जहां आयोजन स्थलों, स्टेडियम व खेल परिसरों के आसपास की सड़कों के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के संबंध में निर्देश दिए गए खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने जा रहे प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन किया जा रहा है खेलों के आयोजन के बीच सुरक्षा, कानून व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, नेशनल गेम्स के संबंध में प्रचार-प्रसार व जन जागरूकता के लिए भी नोडल अधिकारी नमित किए जा रहे है
आज नई दिल्ली में मा.केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री डॉ. @mansukhmandviya जी से शिष्टाचार भेंटकर मोदी सरकार 3.O बनने व उन्हें पुनः मंत्री बनने की बधाई व शुभकामनायें दीं!
इस अवसर पर उन्हें 2024 में उत्तराखंड में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारम्भ की तिथि निर्धारित… pic.twitter.com/Z7iIzCn4Op
— Rekha Arya (@rekhaaryaoffice) July 1, 2024