- बागेश्वर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंची केंद्र सरकार की उच्च स्तरीय टीम, ड्रोन शॉट्स से लिया हालात का जायजा
बागेश्वर, 9 सितम्बर। केंद्र सरकार द्वारा गठित उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (IMCT) ने सोमवार को बागेश्वर जिले के पौंसारी, बैसानी क्षेत्र और जगथाना मोटर मार्ग सहित आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया।
टीम का उद्देश्य आपदा से हुए जन-धन, आधारभूत संरचना, कृषि और स्थानीय आजीविका को हुए नुकसान का आकलन करना तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करना रहा।
निरीक्षण के दौरान टीम ने प्रभावित परिवारों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के त्वरित राहत प्रयासों की सराहना की, साथ ही सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वास की मांग रखी।
इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में टीम ने आपदा से हुई क्षति और पुनर्वास योजनाओं पर समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण देते हुए विभागवार नुकसान की जानकारी साझा की। बैठक में ड्रोन शॉट्स के जरिए प्रभावित स्थलों के दृश्यावलोकन भी प्रस्तुत किए गए।
इस निरीक्षण दौरे में टीम के नोडल अधिकारी वीरेंद्र कुमार, निदेशक कृषि मंत्रालय सुधीर कुमार, केंद्रीय जल आयोग के अधीक्षण अभियंता शेर बहादुर, वित्त मंत्रालय के अवर सचिव और डॉ. शांतनु सरकार, निदेशक – उत्तराखंड लैंडस्लाइड मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट सेंटर, देहरादून शामिल रहे।