देवभूमि उत्तराखंड को देवभूमि यूं ही नहीं कहा जाता। यहां के मठ मंदिरों में जिस तरह की आस्था बिखरी हुई है उससे कोई भी अछूता नहीं रह सकता। अब पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में मौजूद कमलेश्वर महादेव मंदिर को ही ले लीजिए।
यह मंदिर अपनी अनोखी आस्था के लिए पूरे देश में जाना जाता है। यह महादेव का मंदिर में संतान दंपतियों के लिए आशा की एक किरण है। एक ऐसी किरण जहां से सूनी गोद किलकारी से चहक उठती है।
पौड़ी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल संतान प्राप्ति के लिए अनोखी परंपरा कमलेश्वर महादेव मंदिर में देखने को मिलती है। यहां कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी के दिन हजारों लोगों का हुजूम उमड़ता है।
मान्यता है कि यहां निःसंतान दम्पति यदि खड़े दीप का अनुष्ठान करें तो उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है। इसीलिए है यहां इस खास दिन नि: संतान दंपतियों का जमावड़ा लगता है।